Placeholder canvas

इंग्लैंड ने भारत को दिया 247 रनों का लक्ष्य, चहल ने लगाई विकेट चौकड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी के गुरुवार को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत को अब टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने के लिए 247 रन बनाने होंगे।

मेजबान टीम के लिए मोईन अली टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 47 रन बनाए। उनके अलावा डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया। वहीं, जेसन रॉय (23), जॉनी बेयरस्टो (38), जो रूट (11), कप्तान जोस बटलर (4), बेन स्टोक्स (21) और लियाम लिविंगस्टन (33) जल्द ही पवेलियन गए। 

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा हार्दिक पांडया और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि मोहम्मद और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड ने मोईन अली और डेविड विली की लाजवाब पारी के दम पर दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 247 रन का स्कोर बनाया। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए।