Traffic Challan
Traffic Challan

Driving License Rules: कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी के चक्कर में हम घर से गाड़ी लेकर निकल तो पड़ते हैं, लेकिन गाड़ी के कागज या लाइसेंस भूल जाते हैं. फिर पूरे रास्ते ये डर सताता रहता है कि कहीं ट्रैफिक पुलिस वाले ना पकड़ लें.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बेफिक्र होकर गाड़ी के कागज और लाइसेंस घर पर भूल भी जाएं तो आपका चालान नहीं कटेगा. देश के कई राज्यों में बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाता है.

ये भी पढ़ें : भूल जाइये 5 या 7 सीटर कार… आ गई 13 सीट वाली बड़ी कार… कीमत छोटी कारों के बराबर!

Driving License Rules: साथ रखें डिजिटल कॉपी

सबसे बड़ी बात कि यह नियम सरकार द्वारा ही बनाया गया है और इसकी मदद से आप मोटे चालान से बच सकते हैं. दरअसल, डिजिटाइजेशन के इस दौर में सरकार ने वाहनों के कागजात भी ऑनलाइन कर दिए हैं. लगभग हर राज्य के आरटीओ इस वक्त ऑनलाइन हैं और आपके लाइसेंस व गाड़ी के सभी कागज की डिजिटल कॉपी उनके पास रहती है.

Driving License Rules: करें mParivahan या Digilocker का इस्तेमाल

ऐसे में आप यदि अपने ड्राइविंग लाइसेंस या दूसरे कागज भूल गए हैं, तो उसके लिए अपने मोबाइल पर mParivahan या फिर DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां बस आपको करना ये है कि सबसे पहले अपने आधार कार्ड के साथ साइन अप करें और अपना ड्राइविंग लाइसेंस राज्य व अन्य मांगी जाने वाली जानकारियां भर दें.

इसके बाद आप अपने लाइसेंस और गाड़ी के दूसरे कागजों जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि की डिजिटल कापी सेव करके रख सकते हैं. अब जरूरत पड़ने पर आप अपने कागजों की डिजिटल कॉपी दिखाकर चालान से बच सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दूसरे कागजों की डिजिटल कॉपी पूरी तरह मान्य है.

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर DigiLocker या mParivahan एप डाउनलोड कर लें.
  • एप डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से ऑथेंटिकेशन करते हुए अपना अकाउंट बना लें.
  • काउंट बनने के बाद आपको अपने विविध डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा.
  • यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस या जो डॉक्युमेंट आपको चाहिए वो चुनना होगा.
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें, चंद सेकेंड्स में आपके कागजों की डिजिटल कॉपी आपके अकाउंट में सेव हो जाएगी.
  • यदि आप चाहें तो इनका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.