Placeholder canvas

DRDO ने बनाया खास रॉकेट सिस्टम, हर 4 सेकेंड में एक मिसाइल होगी लॉन्च, पाक- चीन की नींद हुई हराम

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सेना के साथ मिलकर एक खास तरह का रॉकेट सिस्टम तैयार किया है. दावा किया जा रहा है कि ये रॉकेट सिस्टम हर 4 सेकेंड में एक मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है. पिनाका एमके- I और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन नामक इन रॉकेट सिस्टम का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया. 

पोखरण फायरिंग रेंज में परीक्षा की कसौटी पर खरे उतरे ये रॉकेट सिस्टम 44 सेकेंड में 12 मिसाइलें लॉन्च कर सकता है. वहीं इसकी रेंज 7 किलोमीटर के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर तक है. इस रॉकेट लॉन्चर के तीन वेरिएंट्स बनाए गए हैं- MK-1, MK-2 और MK-3, जोकि अलग-अलग रेंज में मार कर सकते हैं. 

जानकारी के मुताबिक ‘पिनाका’ को भारत की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा ताकि दुश्मन की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इस मिसाइल रेजिमेंट को 2024 तक शुरू करने की योजना है.

पाकिस्तान और चीन की रातों की नींद होगी ‘हराम’
इस मिसाइल के सफल लॉन्च होने के बाद अब भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई होगी। राजस्थान के पोखरण में हुई नए परीक्षण के बाद दुश्कमनों की रातों की नींद ‘हराम’ हो गई होगी। पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण से चीन और पाकिस्तान की सरकार परेशान हो गई होंगी। अब ड्रैगन को भी समझ में आ गया होगा कि अगर भारत के साथ मनमानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। वहीं, पाकिस्तान में सरकार को लेकर सियासी संकट चल रहा है। इस बीच जब भारत से ये खबर पहुंचेगी तो पाक सेना के साथ हुक्मरानों की हालात फाख्ता हो जाएगी।