Dodgee
Dodgee

Doogee V30: चीन दुनिया की स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हब है. यहां की एक कंपनी मार्केट में अपने आर्मी ग्रेड वाले स्मार्टफोन्स के लिए प्रसिद्ध है. Doogee जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है. इस फोन में जहां आपको 40 दिन का बैकअप मिलेगा, वहीं यह फोन वाटर और शॉक रेसिस्टेंट भी होगा.

Doogee के फोन वैसे भी दुनिया में सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स माने जाते हैं. कंपनी इसी महीने अपना नया स्मार्टफोन Doogee V30 लांच करने वाली है. हाल ही में फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है.

Doogee V30 में होंगे ये कमाल के फीचर

फोन की लांचिंग से पहले आई डिटेल्स के मुताबिक फोन में ई-सिम और 108MP का दमदार कैमरा मिलेगा. इसके अलावा इतनी बड़ी बैटरी मिलेगी, जो आज तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है.

कंपनी Doogee V30 को अमेरिकी बाजार में 22 दिसंबर को $399 (₹32,995) की कीमत के साथ लांच करने जा रही है. हालांकि, यह स्मार्टफोन लांचिंग के 48 घंटे तक 279 डॉलर (23,071 रुपये) की विशेष कीमत पर उपलब्ध होगा. यह फोन अलीएक्सप्रेस और डोगीमॉल पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन पर महालूट ऑफर, 10 हजार में खरीदें पॉवरफुल 5जी फोन

Doogee V30 का डिस्प्ले व अन्य फीचर्स

Doogee V30 में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2,408 X 1,080 पिक्सल होगा और इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा 120hz का रिफ्रेश रेट और 480 nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट मिलेगा. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Doogee V30 में होगी सबसे दमदार बैटरी

Doogee V30 में 10,800mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि फोन सामान्य इस्तेमाल पर 4 दिन तक, वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ 2 दिन तक और टॉक टाइम पर 18 घंटे तक चलेगा. जबकि, यह बैटरी 40 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगी.

इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 20MP नाइट विजन कैमरा और 16MP अल्ट्रा वाइड सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन में हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर मिलेंगे. फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी यह बहुत मजबूत होता है. फिर आप चाहे इसे पानी में डुबा दो या नीचे गिरा दो यह नहीं टूटेगा. अब देखना ये है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.