Placeholder canvas

बड़ी खबर: देश में पहली बार शुरू होने जा रही डिजिटल बस सेवा, स्मार्ट कार्ड टच करते ही मिलेगा टिकट

सिटी बसों में टिकट लेना है एक समस्या और समय लगने बाला काम हो जाता है। लेकिन पहली बार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डिजिटल बस सेवा शुरू होने जा रही है। जहां बस एक स्मार्ट कार्ड के टच करते ही आपका बस का टिकट मिल जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उनके समय की बचत होगी। यह सुविधा मुंबई की BEST बसों में शुरू की गई है।

कार्ड टच करते ही बुक हो जाएगा टिकट

BEST में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगाना पड़ेगा। यात्री बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे। बसों में अब नई डिजिटल मशीनें लगाई जाएंगी। इस स्मार्ट मशीनों में टच से जल्द टिकट बुक हो जाएगा। इस मशीनों को बस के दोनों दरवाजों पर लगाया जाएगा।

यह कार्ड टच मशीन बस के चढ़ते और उतरते दोनों साइड पर लगी होगी। अब यात्रियों के पास एक स्मार्ट कार्ड रहेगी। इससे चढ़ने और उतरते समय दरवाजे पर लगे मशीन पर टंच कराना होगा। इसके बाद पैसे आपके स्मार्ट कार्ड से कट जाएंगे। इसके साथ ही आपके टाइम की भी बचत होगी।

मोबाइल ऐप की भी विकसित हुई सुविधा

अब प्रशासन ने ऐसी बसों का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। 18 अप्रैल से कई जगहों पर स्मार्ट मशीन वाली बसों की ट्रायल शुरू हो चुका है। इस सुविधा के तहत एक यात्री बस में चढ़ता है, अपने मोबाइल या स्मार्टकार्ड को डिजिटल मशीन के सामने फ्लैश करता है जो प्रवेश द्वार के पास चिपका होता है, और एक हरे रंग की टिक उसे बस में चढ़ने की अनुमति देती है। उतरते समय, वह टैप करता है और बस का किराया उसके ऐप या स्मार्टकार्ड से काट लिया जाता है।