Placeholder canvas

10 लाख नौकरी पर बोले डिप्टी CM तेजस्वी, वादा नहीं प्रण है हमारा,बेरोजगारी करेंगे खत्म

बिहार में गठबंधन सरकार आने के बाद से ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से रोजगार को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की ओर से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था। एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे तेजस्वी यादव से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया।

रोजगार पर तेजस्वी यादव से रिपोर्टर ने पूछा सवाल

न्यूज़ 24 समाचार चैनल पर चल रहे इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने तेजस्वी यादव से पूछा, ‘क्या कैबिनेट गठन के बाद आप 10 लाख नौकरी दे देंगे?’ इस सवाल पर मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया कि थोड़ा सा इंतजार का मजा लीजिए। इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि हम डिप्टी सीएम है लेकिन ये फैसला मुख्यमंत्री के हाथ में हैं, यह जरूर होगा क्योंकि यह हमारा वादा नहीं बल्कि प्रण था।

भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वादा हमारे द्वारा किया गया था तो हम ही पूरा करेंगे, क्या इसे बीजेपी के लोग करेंगे? उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार नहीं बल्कि नौकरियां दी जाएंगी। हम सरकार के साथ मिलकर सरकारी नौकरी ही देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नौकरी को लेकर नीतीश कुमार से भी पत्रकारों ने कई बार सवाल किया है, उनकी ओर से भी कहा गया कि हम इस वादे को पूरा करेंगे।’

तेजस्वी यादव ने कहा – भाजपा और आरजेडी में है फर्क

रिपोर्टर ने इस दौरान तेजस्वी यादव से पूछा कि नीतीश कुमार तो कहते थे कि इतनी नौकरी कहां से दे दी जाएगी? इसके जवाब में तेजस्वी ने भाजपा पर कटाक्ष कर कहा कि बीजेपी और आरजेडी में यही फर्क है। भाजपा के लोग उन्हें काम नहीं करने देते थे, भाजपा को ही लोग केवल ड्रामा कर रहे थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर क्या – क्या बयान नहीं देते थे। पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 10 लाख नौकरी दे देंगे लेकिन प्रधानमंत्री दो करोड़ रोजगार कब देंगे?