kdddd 1
kdddd 1

Delhi में एक Female teacher Geeta Deshwal ने Friday को एक बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। बच्ची हिंदूराव अस्पताल में भर्ती है। उसके सिर में चोट आई है। चश्मदीद के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ case filed कर लिया गया है।

 

media reports में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बयान सामने आए हैं। एक ने कहा कि यह टीचर पहले भी स्टूडेंट्स से मारपीट कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

 

injured student ने बताया, “टीचर ने मुझे कैंची से मारा और मेरे बाल खींचे, फिर मुझे स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था।”

DCP श्वेता चौहान ने बताया, “मॉडल बस्ती में प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने बच्ची को कैंची से मारा और फिर स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया। हमने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया है। मैं स्कूल का सर्वे करने आई थी। बच्ची फिलहाल ठीक है।”

पहले भी टीचर कर चुकी मारपीट

घटना के बाद स्कूल पहुंचे बाकी बच्चों के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि टीचर ने पहले भी मारपीट कर चुकी है। एक बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बच्चे के साथ भी मारपीट हुई। जब टीचर ने बच्ची को फेंका तो वह डर कर स्कूल से भाग आया। इसके बाद बाकी पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए। इनमें से एक ने दावा किया है कि उसके पास क्लासरूम का वीडियो है, जिसमें बेंच पर खून बिखरा दिखाई दे रहा है।

 

भोपाल में टीचर ने छात्रा के कान में मारा था थप्पड़

क्लास में च्युइंग गम खाकर बैठने पर एक लेडी टीचर ने 12वीं की छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इससे छात्रा को सुनाई देना कम हो गया। उसके कान में सूजन है। छात्रा की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने टीचर के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.