Placeholder canvas

21 जुलाई को गुजरात जाएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जनता से होगें रुबरु

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरु कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल 21 जुलाई को सूरत और गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। सूरत में वो गुजराव चुनाव के लिए अपना पहला चुनावी वायदा कर सकते हैं। दिल्ली और पंजाब में मिली जीत के बाद अब उनका अगला निशाना गुजरात है।

 

बता दें, गुजरात में इस साल चुनाव होने वाले है, इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल वहां फोकस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया था तब उन्होंने बिजली के मुद्दे को लेकर एक बैठक आयोजित की थी। उन्होंने तब बैठक के दौरान कहा था, “गुजरात को भी सस्ती, मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल सकती है, लेकिन शर्त केवल एक है कि आपको राजनीति और सरकार बदलनी होगी और एक ईमानदार पार्टी सत्ता में लानी होगी।”

 

वहीं गुजरात दौरे पर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के लोगों का असीम प्यार मिल रहा है। 27 साल के भाजपा के शासन से लोग परेशान हो चुके हैं। अब लोग बदलाव चाहते हैं। सभी लोगों ने सुना है कि दिल्ली में कितना विकास हुआ। पंजाब में भी विकास की धारा शुरू हो गयी है। लोग गुजरात में भी अब वैसा ही विकास चाहते हैं।”

बताया जा रहा है कि आने वाली 21 जुलाई को वह गुजरात के लोगों के लिए पार्टी के ओर से बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उनके दौरे को लेकर उनके कार्यकर्ताओं की टीम पहले से वहां सक्रिय हो चुकी है। अब सीएम वहां पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।