Chhath Puja
Chhath Puja

Delhi Chhath Puja 2022: नहाय-खाय के साथ छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में तैयारियां जोरों पर है।

इस बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बड़ा आदेश दिया है और यमुना घाट पर छठ पूजा (Delhi Chhath Puja 2022) करने पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

कालिंदी कुंज पहुंची पुलिस की टीम

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर पुलिस पहुंच गई है और डीएम ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर छठ पूजा (Delhi Chhath Puja 2022) करने पर रोक लगाई है।

यह भी पढ़ें: Adani-Ambani की दौलत को लगी किसकी नजर! 24 घंटे में हुआ 9000 करोड़ से भी ज्यादा का घाटा

बता दें कि एनजीटी ने आदेश दिया था कि यमुना नदी में किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री को नहीं डाल सकते हैं। हालांकि दिल्ली के अन्य घाटों पर हो रही छठ पूजा पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और कुछ भी कहने से इनकार किया है।

छठ महापर्व की हो चुकी है शुरुआत

बता दें कि आज (28 अक्टूबर) नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) की शुरुआत हो चुकी है और कल (29 अक्टूबर) को खरना किया जाएगा। 30 अक्टूबर की शाम को डूबते सूर्य को छठ पूजा का पहला अर्घ्य (Chhath Puja Arghya) दिया जाएगा, जब छठव्रती समेत तमाम भक्त घाटों पर पहुंचेंगे। वहीं, 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिनों के महापर्व की समाप्ति होगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.