दीपिका पादुकोण इस बार जूरी मेंबर के रूप में Cannes film festival में शरीक हुई हैं। एयरपोर्ट लुक से लेकर डिनर और यहां तक कि ओपनिंग सेरेमनी में भी इस इंडियन एक्ट्रेस ने ऐसे-ऐसे कपड़े पहने कि लोग तारीफ किए बगैर नहीं रह सके।
खासतौर पर जब फेस्टिवल के पहले दिन दीपिका भारतीय परिधान साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो उनके इंडियन फैन्स का दिल गर्व से भर गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अदाकारा के लिए ‘So Proud’ जैसे खुलकर तारीफ से भरे कॉमेंट किए।
सब्यसाची की साड़ी
दीपिका ने एक बार फिर से अपने फेवरिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन के लिए प्यार जाहिर किया। अदाकारा ने उनकी डिजाइन की स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली साड़ी पहनी थी। मड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली इस ट्रडिशनल ड्रेप में ब्लिंग एलिमेंट एड करते हुए उसे सीक्वन वर्क से सजाया गया था।
स्ट्रैपलेस ब्लाउज
ट्रडिशनल और मॉडर्न डिजाइन के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहना था, जिसमें पीछे की ओर बैकलेस लुक क्रिएट करते हुए पतली पट्टी जोड़ी गई थी। वहीं इस पर भी ओवरऑल सीक्वन वर्क किया गया था। ये ब्लाउज पूरे लुक में हॉटनेस का एलिमेंट जोड़ता नजर आया।
जूलरी और बोल्ड आइलाइनर
दीपिका पादुकोण ने इसके साथ शोल्डर ग्रेजिंग इयररिंग्स, मैचिंग हेडबैंड, मल्टिपल स्टडिड रिंग्स पहनी थीं। वहीं उनके बालों को पफ्ड मेसी बन में स्टाइल किया गया था। इस लुक में उनका बोल्ड आइलाइनर भी काफी हाइलाइट हो रहा था। ये छोटी सी डीटेल पूरे लुक के ग्लैम कोशन्ट को हाइ कर रही थी।
जूलरी और बोल्ड आइलाइनर
दीपिका पादुकोण ने इसके साथ शोल्डर ग्रेजिंग इयररिंग्स, मैचिंग हेडबैंड, मल्टिपल स्टडिड रिंग्स पहनी थीं। वहीं उनके बालों को पफ्ड मेसी बन में स्टाइल किया गया था। इस लुक में उनका बोल्ड आइलाइनर भी काफी हाइलाइट हो रहा था। ये छोटी सी डीटेल पूरे लुक के ग्लैम कोशन्ट को हाइ कर रही थी।
अपनी फेवरिट एक्ट्रेस को विदेशी इवेंट में साड़ी में देख फैन्स काफी खुश हुए। एक ओर उन्होंने जहां उनके लुक की तारीफ की, तो दूसरी ओर वो ‘आप पर हमें गर्व है’ जैसे कॉमेंट्स करते भी दिखे। लोगों ने दीपिका पर प्यार लुटाने में जरा सी भी कंजूसी नहीं की।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.