Placeholder canvas

DDA Housing Scheme: इस तारीख को हज़ारों लोगों का सपना होगा सच, मिलेगा अपना घर

द‍िल्‍ली में आश‍ियाने का सपना देख रहे लोगों का सपना सच होने वाला है. अगर आपने या आपके क‍िसी पर‍िच‍ित ने फ्लैट के ल‍िए आवेदन क‍िया है तो यह खबर आपके काम की है. डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए 18 अप्रैल (DDA Special Housing Scheme 2021 draw date) को ड्रॉ निकाला जाएगा.

करीब 12,400 एप्लीकेशन मिले


पीटीआई के अनुसार दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कैटेगरी के 18,335 फ्लैट वाली डीडीए की विशेष आवास योजना 2021 का ड्रॉ निकाला जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीडीए (Delhi Development Authority) को इसके लिए करीब 12,400 एप्लीकेशन मिले हैं. आवेदकों की संख्या प्रस्तावित फ्लैटों की कुल संख्या से काफी कम है. यानी हर आवेदन का ड्रॉ में फ्लैट न‍िकल सकता है.

दोपहर 3 बजे से निकलेगा ड्रॉ

डीडीए की योजना पिछले साल 23 दिसंबर को शुरू हुई थी और 10 मार्च को बंद कर दी गई थी. अधिकारी ने बताया क‍ि डीडीए 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से डीडीए विशेष आवास योजना 2021 के तहत फ्लैटों के अलॉटमेंट के लिए ड्रॉ आयोजित करने जा रहा है. न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह आयोजित किया जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देखें ड्रॉ

आप ड्रॉ का सीधा प्रसारण कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देख सकते हैं. डीडीए की हाउस‍िंग स्‍कीम 2021 के तहत द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित दूसरे स्थानों में अलग-अलग कैटेगरी के 18,335 फ्लैटों की पेशकश की गई है. इनमें 205 फ्लैट एचआईजी, 976 एमआईजी, 11,452 एलआईजी और 5,702 ईडब्ल्यूएस/जनता श्रेणी के हैं.