नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुकी है। लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर है कि भारत में इस बीमारी की अब सबसे सस्ती दवा (Corona Medicine) भी बन चुकी है। बाजार में इस दवा को लाने की अनुमति भी एक दवा कंपनी को मिल गई है।
DCGI से दवा कंपनी को अनुमति मिल चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द यह दवा मार्केट में उपलब्ध होगी।
मात्र 59 रुपए की होगी एक टैबलेट
सबसे खास बात यह है कि इस दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपये में मिलेगी। इस दवा का नाम फैवीटॉन (Faviton)है और इसे बनाया है ब्रिन्टन फार्मास्यूटिकल्स ने। कंपनी का दावा है कि यह एंटीवायरल ड्रग है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी। इस दवा को फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से भी बाजार में बेचा जाता है।
59 रुपये से ज्यादा में नहीं बेची जाएगी दवा
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ब्रिन्टन फार्मा ने कहा है कि फैवीटॉन 200 मिलीग्राम की टैबलेट में आएगी। एक टैबलेट की कीमत 59 रुपये होगी और यह कीमत मैक्सिमम रिटेल प्राइज होगी। इससे ज्यादा कीमत पर यह दवा नहीं बेची जाएगी।
क्या बोले सीएमडी
ब्रिन्टन फार्मा के सीएमडी राहुल कुमार दर्डा ने बताया कि हम चाहते हैं कि ये दवा देश के हर कोरोना मरीज को मिले। हम इसे हर कोविड सेंटर पर पहुंचाएंगे. हमारी दवा की कीमत भी फिक्स है, ये एक सस्ती दवा है। कंपनी ने कहा है कि इस समय फैवीपिरावीर (Favipiravir) दवा की जरूरत सबको है। ये दवा उन मरीजों के लिए बेहतरीन है जिन्हें कोरोना का हल्का या मध्यम दर्जे का संक्रमण है।
दवा को मिल चुकी है बाजार में लाने की अनुमति
भारत में फैवीपिरावीर (Favipiravir) को डीसीजीआई ने कोरोना वायरस की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जून में अप्रूवल दिया था। अब इसे बाजार में लाने की अनुमति मिल चुकी है। ब्रिन्टन फार्मा जापान की फूजीफिल्म तॉयोमा केमिकल कंपनी के साथ एवीगन नामक दवा बना रही है। यह दवा फैवीटॉन का जेनेरिक वर्जन है।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |