Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

Congress President Poll Live Updates: देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने उम्मीदवारी का पर्चा भर दिया है।

खास बात ये है कि उनके नामांकन पत्र (Mallikarjun Kharge Nomination) में प्रस्तावकों के तौर पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के अलावा असंतुष्टों के समूह G-23 का हिस्सा रहे मनीष तिवारी (Manish Tiwari) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है। इनके अलावा कांग्रेस आलाकमान के करीबी एके एंटनी, मुकुल वासनिक और पवन कुमार बंसल भी खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में शामिल हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी आज ही उम्मीदवारी का पर्चा भरा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तरफ से पहले कहा जा चुका है कि वे इस चुनाव में तटस्थ रहेंगी और किसी का समर्थन नहीं करेंगी। लेकिन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रस्तावकों की सूची साफ बताती है कि इस चुनाव में उनका पलड़ा कितना भारी है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है, जबकि चुनाव 17 अक्टूबर को होना है।

इससे पहले शुक्रवार की सुबह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में तब नया मोड़ आ गया जब दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया। दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि वे खुद पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की जगह अपने सहयोगी मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का प्रस्ताव करेंगे।

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि

दिग्विजय सिंह ने अपनी उम्मीदवारी का एलान एक दिन पहले गुरुवार को तब किया था, जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की आलाकमान के खिलाफ बगावत का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था।

दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को जिस तरह अचानक अध्यक्ष पद की होड़ से अपना नाम वापस लेने का एलान किया, उसने सबको चौंका दिया। एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही उन्होंने न सिर्फ उम्मीदवारी का पर्चा लिया था, बल्कि शशि थरूर से उनके घर जाकर मिले थे।

इसके बाद दोनों ही नेताओं की तरफ से यह बयान भी आया था कि वे दोनों इस चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ नहीं लड़ रहे, बल्कि ये दो सहयोगियों के बीच एक दोस्ताना मुकाबला होगा। उनके इस बयान के बाद माना जा रहा था कि दिग्विजय सिंह वाकई चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की अंतिम तस्वीर नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद ही सामने आएगी।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद घोषित होंगे उम्मीदवारों के नाम : मिस्त्री

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन आज खत्म हो गया। इस चुनाव में जिन तीन नेताओं ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया वे हैं – मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के एन त्रिपाठी। चुनाव प्रक्रिया के लिए गठित कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि इन सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच कल यानी शनिवार को की जाएगी, जिसके बाद कल शाम तक सभी वैध उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कोई अधिकृत उम्मीदवार नहीं : मिस्त्री

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले तीनों उम्मीदवारों अपनी निजी हैसियत में ही चुनाव लड़ रहे हैं। मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी साफ कर चुकी हैं कि वे इस चुनाव में तटस्थ रहेंगी। लिहाजा कोई भी उम्मीदवार अगर ऐसा दावा करता है कि उसे सोनिया गांधी का समर्थन या आशीर्वाद हासिल है, तो यह सही नहीं होगा।

जी-23 के नेता भी खड़गे के प्रस्तावकों में शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावक बनने वालों में दिग्विजय सिंह और अशोक गहलोत के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें प्रमुख हैं – एके एंटनी, पवन कुमार बंसल, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और पीएस पूनिया। इनके अलावा जी-23 में शामिल रहे असंतुष्ट नेताओं मनीष तिवारी और आनंद शर्मा का नाम भी खड़गे के प्रस्तावकों में शामिल है। दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सबसे अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.