IMG 07062022 164514 800 x 400 pixel
IMG 07062022 164514 800 x 400 pixel

सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन, इजिप्ट सहित ओमान तक भारतीय उत्पाद का बहिष्कार किया जा रहा है, ये सिलसिला यहीं तक नहीं रुका पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की शान में गुस्ताखी को लेकर गुस्साई अरबी लोगो ने अपने हिन्दू कामगारों को काम से निकलना सुरु कर दिया है।

एक अरबी ने ट्विटर पर ट्वीट किया की वो अपने हिन्दू प्रवासी को काम से निकाल दिया है और अपने प्यारे पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अरबी ने आगे ट्वीट में लिखा।

एक भारतीय जिसका धर्म हिन्दू मोदी भक्त है वह मेरे प्रायोजन में (एक बढ़ई) पर काम कर रहा है, जो इस समय भारत में छुट्टी पर है। मैंने उससे कहा कि मैं नहीं चाहता कि वह हमारे कफालत में काम पर लौट आए, भगवान भला करे उसे और उसे शांति प्रदान करें, पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की शान में गुस्ताखी करने वाले को मैं अपने काम पर देखना नहीं चाहता।

इस ट्वीट के बाद मानो ये एक अरब में मुहिम शुरू हो गई धीरे धीरे कई सारे ट्वीट सामने आई जिसमे कफील अपने कामगार को काम से निकाल ने की बात कर रहे हैं। साथ ही अरब के कई सारे सुपर स्टोरों से भारतीय उत्पाद निकाले जा रहे हैं प्राइस टैग की जगह लिखा जा रहा पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद ﷺ की शान में गुस्ताखी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

टीआरटी अरबी और अल जजीरा अरबी के अनुसार सल्तनत-ए-ओमान बड़े मुफ्ती के बयान पर ये मामला ज्यादा तुल पकड़ा ता गया ग्रैंड मुफ्ती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इन सब होती घटनाओं का जिमेदार मोदी सरकार भाजपा को बताया।

गौरतलब है कि विवाद को तुल पकड़ते हुए देख भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है साथ ही प्रेस नोट जारी कर कहा है कि भाजपा किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है भाजपा सभी धर्मो की आस्था का सम्मान करती है


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.