Placeholder canvas

योगी के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से हटवाए गए 47000 लाउडस्पीकर, ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। पुलिस ने प्रदेश में अब तक 47 हजार 473 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाये हैं और 59 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है। हाई कोर्ट के आदेश के तहत गृह विभाग ने 23 मार्च को प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम-2000 के प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया था।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने 30 अप्रैल तक सभी मंडलायुक्तों व पुलिस आयुक्तों को इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने की बात कही थी। जिसके बाद प्रदेश में लाउस्पीकरों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई की गई। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने धर्मगुरुओं से वार्ता कर यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई है। शुक्रवार को 15 हजार लाउडस्पीकर उतरवाये गये थे।

शनिवार को भी 10 हजार से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाये गये और लाउडस्पीकरों को आवाज कम कराये जाने का सिलसिला भी जारी रहा। अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट रविवार को शासन को सौंपी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने 27 अप्रैल की रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी अधिकारियों को लाउडस्पीकर को लेकर प्रभावी कार्रवाई किये जाने का सख्त निर्देश दिया था आैर किसी नये स्थान पर लाउडस्पीकर लगाये जाने पर रोक भी लगा दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्‍तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतर गए हैं या फिर उनकी आवाज मानकों के अनुसार धीमी कर दी गई है।

25 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान के तहत शनिवार सुबह तक कुल 47,473 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया और 59,861 अन्य लाउडस्पीकरों को ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी द‍िशा निर्देशों तक कम कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक जिला अधिकारियों से अभ‍ियान के अनुपालन की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए राज्यव्यापी अभियान 25 अप्रैल को शुरू किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया क‍ि ईद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक प्रमुखों से भी बात की गई है। राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल की कुल 46 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सात कंपनियां और 1,492 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।