yogi
yogi

CM Yogi की छवि भले ही एक कट्टर हिंदू नेता के रूप में बनी हुई है, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री वह समाज के हर वर्ग की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला प्रयागराज में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक मुस्लिम लड़की की शादी से पहले उसे मुंहमांगा तोहफा दिया है.

CM Yogi से मिले तोहफे के बाद मुस्लिम लड़की और उसका परिवार बहुत खुश है.

CM Yogi ने ऐसे की मदद

दरअसल, प्रयागराज के अबुबकपुर में रहने वाले जमाल अफजल की बेटी नुकुस फातिमा का सात दिसंबर को निकाह है, लेकिन उसके घर आने वाली सड़क बेहद खराब हालत में थी. 3 दिन पहले नुकुस फातिमा ने CM Yogi को ट्विटर के जरिए अपनी शादी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. साथ ही उसने अपने इलाके की जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग भी की थी.

इस ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने पिछले 20 सालों से खस्ताहाल पड़ी सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने रातों रात सड़क तैयार कर डाली.

ये भी पढ़ें : जमीन पर बैठे PM मोदी की 27 साल पुरानी तस्वीर वायरल, जानिए क्या है वजह

CM Yogi के तोहफे से पूरा परिवार खुश

लगभग 2 दशक से खस्ताहाल पड़ी सड़क  की  नुकुस के पिता जमाल अफजल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. लड़की के पिता जमाल अफजल ने कहा कि CM Yogi पूरे यूपी के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि वह एक अभिभावक की तरह हैं. उनकी बेटी के एक ट्वीट का उनके कार्यालय ने संज्ञान लिया.

उन्होंने कहा कि जिस सड़क को ठीक कराने के लिए कई सालों से नेताओं के दरवाजे के चक्कर लगाने पड़े, उसके बाद भी वह काम पूरा नहीं हुआ. लेकिन सीएम योगी के कार्यालय ने उनकी बेटी के एक ट्वीट पर मांग को पूरा किया है. यह हमारे परिवार के साथ ही यहां के रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी का तोहफा है. जो वह कभी भूल नहीं पाएंगे.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.