Placeholder canvas

चीन की खुलेगी पोल, उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर जांच के लिए UN की टीम पहुंची चीन

चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों के नरसंहार और उन्हें प्रताड़ित करने की कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, चीन हर बार इन दावों को झूठलाता रहा है। अब मानवाधिकार आयुक्त चीन आने की अनुमाती मांग रहे हैं ताकि वो निरीक्षण कर सकें लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही संयुक्त राष्ट्र की एक टीम चीन पहुंच गई है। चीनी मीडिया के अनुसार फिलहाल इन सदस्यों को अभी ग्वांगझू में क्वारंटीन किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल ने कहा, “चीनी सरकार के निमंत्रण पर पांच सदस्यीय टीम वहां गई है।” कहा जा रहा है कि शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों के साथ चीन कैसा व्यवहार कर रहा है वो जल्द ही दुनिया के सामने आ जाएगा।

मानवाधिकार आयुक्त (OHRC) का संयुक्त राष्ट्र कार्यालय 2018 से चीनी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है, जिसमें शिनजियांग में हो रहे अत्याचार की जांच करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही वहाँ के मुस्लिमों के इंटरव्यू की भी मांग कर रहे हैं।

मार्च में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख Michelle Bachelet ने कहा कि OHRC ने मई में यात्रा करने के लिए चीनी सरकार के साथ एक समझौता करने में सफलता हासिल की थी। 2005 के बाद से किसी भी मानवाधिकार आयुक्त ने चीन का दौरा नहीं किया है। उस समय थ्रोसेल ने कहा था कि अग्रिम टीम और बाचेलेट दोनों “शिनजियांग जाएंगे या जाने वाले हैं, और जाहिर तौर पर बीजिंग और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे।” इस यात्रा से पहले युक्त राष्ट्र की एक टीम का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।