भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Chandrashekhar) उर्फ रावण ने सपा का समर्थन करते हुए कहा है कि वह अखिलेश यादव को सीएम बनाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि वह सपा अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव में जीतते देखना चाहते हैं. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने साफ कर दिया है कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे|बता दें कि सपा अध्यक्ष यूपी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने जा रहे हैं| भीम आर्मी उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला|
चंद्रशेखर ने सीएम योगी (CM Yogi) पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखनाथ मठ किसी की ठेकेदारी नहीं है| उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय से वह खुद भी जुड़े हुए हैं| उन पर भी संत महात्माओं का आशीर्वाद है|
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |