Placeholder canvas

भारत-चीन नेलांग बॉर्डर पर बारिश के साथ बरस रही ‘आफत’

भारत तिब्बत चीन सीमा से सटे नेलांग बॉर्डर पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हर्षिल में स्थित आर्मी यूनिट के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में घायल एक जवान को सेना के हेलीकॉप्टर देहरादून भेजा गया है।

नेलांग बॉर्डर पर गंगोत्री हाईवे से सटे हवा बैंड के समीप पत्थर लगने से जवान गहरी खाई में जा गिरे। नेलांग से हर्षिल आते वक्त ये घटना घटी। बताया गया कि गंगोत्री हाईवे पर हवा बैंड के समीप सड़क बंद होने के कारण जवान पैदल निकल रहे थे, तभी पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर आ गिरा और सेना के जवान इसकी चपेट में आकर गहरी खाई में जा गिरे।

हालांकि हादसे में किस जवान की मौत हुई है और घायल की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सेना की ओर से अभी तक इस घटना पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन और पुलिस को भी देर शाम तक घटना के बारे में जानकारी नहीं थी।