ohhhh 1
ohhhh 1

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation (UPSRTC) ने Uttar Pradesh में घने कोहरे को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक 8 pm to 8 am तक रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि पिछले तीन दिनों Uttar Pradesh के कई जिलों में भीषण road accident हुए हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को ही हापुड़ में एक साथ 12 वाहनों की टक्कर हुई थी। एक्सप्रेसवे पर भी बसों की टक्कर हुई थी।

बस अड्डों पर ये अधिकारी रहेंगे तैनात
According to news agency ANI, Uttar Pradesh State Road Transport Corporation की से कहा गया है कि Uttar Pradesh राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें राज्य में कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक (या कोहरा साफ होने तक) नहीं चलेंगी।

कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे।

प्रदेश के सभी डिपो के लिए जारी किया आदेश
state transport corporation की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक प्रदेश में कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रोडवेज विभाग की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण रात में बसों का संचालन बंद किया गया है।

यह व्यवस्था फिलहाल को देखते हुए की गई है। आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।

 

एक ही दिन में सात जिलों में हुए थे हादसे
बता दें कि sunday and monday को प्रदेश में हुए कई हादसों में 12 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसे उत्तर प्रदेश केNoida, Hapur, Auraiya, Mainpuri, Kanpur Dehat, Kannauj, Unnao and Kanpur में हुए हैं। सभी हादसों के पीछे का कारण घना कोहरा था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.