बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को मुंबई पुलिस ने और कड़ा कर दिया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये फैसला लिया गया है और इसका कारण है इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य आरोपी होना।
बता दें, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सलमान से पहले भी ठन चुकी है और 2018 में उसने ‘दबंग’ खान को मारने के लिए प्लानिंग भी की थी। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के कोर्ट से छूट जाने के बाद बिश्नोई ने सलमान को मरने की धमकी दी थी।
एक कोर्ट में पेशी के दौरान बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को जोधपुर में मारेंगे। एक बार जब हम एक्शन लेंगे तो सबको पता चल जाएगा, क्योंकि अभी लोग बिना वजह मुझपर अपराध का आरोप लगा रहे हैं।” काले हिरण को बिश्नोई समाज में बहुत पवित्र माना जाता है और फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के शूट के दौरान एक काले हिरण की हत्या में सलमान का नाम आने से बिश्नोई समाज ने कहा था कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
सलमान खान को धमकी मिलने के बाद एक्शन लेते हुए हरियाणा पुलिस ने बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था। नेहरा ने बताया था कि बिश्नोई गैंग की तरफ से उसे सलमान को मारने की सुपारी दी गई थी। पुलिस के सामने नेहरा के स्वीकार किया था कि वो अपने प्लान को पूरा करने के लिए मुंबई भी गया था, उसने सलमान के घर की रेकी की थी और उनके रूटीन को फॉलो करना शुरू कर दिया था।
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने एक और गैंगस्टर को अरेस्ट किया था, जिसने स्वीकारा था कि नेहरा के फेल होने के बाद, बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने की सुपारी उसे दी थी। अब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाए जाने के बाद, एक बार फिर से उसके नेटवर्क के खूंखार होने के सबूत मिल रहे हैं और इसी को देखते हुए सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
बता दें, सिद्धू मूसेवाला को रविवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर मानसा, पंजाब में गोलियों से भून दिया गया था। सिद्धू को हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और इस घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.