Ravindra Jadeja Rivaba
Ravindra Jadeja Rivaba

गुजरात विधानसभा चुनाव (GUjarat Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा (Rivaba) का नाम भी शामिल है। BJP ने उन्हें जाम नगर नॉर्थ से टिकट दिया है। रिवाबा करणी सेना में भी रह चुकी हैं।

दरअसल, पिछले कई महीनों से रिवाबा (Rivaba) गुजरात की राजनीति में बेहद सक्रिय थीं। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भाजपा रिवाबा को भी टिकट देगी। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी।

रह चुकी हैं करणी सेना की सौराष्ट्र अध्यक्ष

रिवाबा (Rivaba) अक्सर भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती रही हैं। भाजपा के साथ-साथ वे सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी रही हैं। दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं। एक तरफ रिवाबा को पति रवींद्र जडेजा से सपोर्ट मिलता है तो वहीं उनकी बहन को उनके पिता सपोर्ट करते हैं।

जडेजा की बहन कांग्रेस में एक्टिव

बता दें कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल ननद-भाभी के बीच नोकझोंक की बात भी सामने आती रहती है। सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क न पहनने को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई थी। दरअसल, रिवाबा के एक कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा थी। इस दौरान उन्होंने ठीक से मास्क नहीं पहना हुआ था। इस पर ट्वीट कर नायनाबा ने अपनी भाभी पर निशाना साधा था।

जामनगर में काफी समय से एक्टिव थीं

बता दें कि हाल ही में रिवाबा जामनगर के भाजपा विधायक हकुभा जडेजा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के आखिरी दिन दर्शन में पहुंची थीं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता उन पर भरोसा रखकर उन्हें कोई जिम्मेदारी सौपेंगे तो वे उसे जरूर निभाएंगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.