उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब यूपी में सरकार गठन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. उससे पहले गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में दोनों डिप्टी CM का फिर से वापसी करना तय माना जा रहा है. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य नई सरकार में फिर से उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अपनी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने 5 साल तक हमें सेवा का मौका दिया और फिर पीएम मोदी की नेतृत्व में चुनी गई सरकार में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के लिए सभी का आभारी हूं. सभी विधायकों ने सुरेश खन्ना की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा करे और फिर से पार्टी सत्ता में आ जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू हुए गरीब कल्याण कार्यक्रम की वजह से हमें प्रचंड बहुमत मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के तालमेल, सुरक्षा का माहौल, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया था, उसी के नतीजे के तौर पर जनता ने दुष्प्रचार के बावजूद फिर से BJP को बहुमत देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि जब में 2017 में विधायक भी नहीं था तब भी पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया. पीएम मोदी ने एक अभिभावक के तौर पर मुझे रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि हम सभी के ऊपर पीएम मोदी और अमित शाह का संरक्षण था, इसी वजह से ऐसे नतीजे सामने आए हैं.
जनता का सेवक बनना है मालिक नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी जैसे राज्य में योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. गरीबों के खाते से लेकर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना हमारा लक्ष्य रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें और मजबूती से यूपी में सुशासन को आगे बढ़ाना है. जैसे पीएम मोदी देश में अपने कार्यों के माध्यम से दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है, वैसे ही यूपी में की जनता की हर अपेक्षा को पूरा करने का संकल्प है.
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने वंशवाद और जातिवाद को नकार दिया है और सुशासन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, यूपी की दंगामुक्त बनाया गया है. अब पीएम मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाने का वक्त है. यूपी की जनता ने चुनाव में विकास और राष्ट्रवाद को चुना है. उन्होंने कहा कि सेवक बनकर जनता का काम करना होगा, मालिक बनने की भूल न करें.
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |