बीजेपी पूर्वांचल में काफी आगे चल रही है. वोटों की गिनती चल रही है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.
ओपी राजभर चल रहे पीछे, सीएम योगी गोरखपुर से आगे
पांच राज्यों के वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी यूपी में 100 सीटों पर आगे चल रही है. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से आगे चल रही है. जबकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी ओपी राजभर पीछे चल रही हैं. ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह भी आगे चल रही है. अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी 30 सीट पर आगे चल रही है.
राजेश्वर सिंह ने कहा- लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगी पर भरोसा, बीजेपी की बनेगी सरकार
लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार यूपी में बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगो पर काफी भरोसा है. बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार से भी ज्यादा सीटों के सथ बीजपी इस बार सरकार बनाएगी.
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |
1 comment
Jay Samajvaad ????????????????????????
Comments are closed.