IMG 17042022 050016 800 x 400 pixel
IMG 17042022 050016 800 x 400 pixel

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में एक जुलाई से सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। मुफ्त बिजली देने का वादा 29 जून, 2021 को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था। राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शनिवार को 30 दिन का कार्यकाल पूरा किया। इसी के साथ सरकार ने आम लोगों को चुनाव पूर्व दी पहली गारंटी भी पूरी कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि राज्य में पहले से किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवारों को 200 मुफ्त यूनिट की योजना भी यथावत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है, बस नीयत साफ होनी चाहिए।

62.25 लाख उपभोक्ताओं की खपत है 300 यूनिट तक

सरकार के फैसले से प्रदेश के 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 62.25 लाख उपभोक्ताओं को सीधे लाभ होगा। इनकी बिजली की मासिक खपत 300 यूनिट से अधिक नहीं है।

ऐसे लागू होगी योजना
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं को दो माह के बिजली बिल में 600 यूनिट मुफ्त होंगे। सामान्य वर्ग के लोगों के लिए शर्त है कि उनका बिल 600 यूनिट से अधिक हुआ तो उन्हें पूरा बिल (600 यूनिट सहित) अदा करना होगा। अन्य वर्गों को इस मामले में राहत दी गई है कि उनका बिल 600 यूनिट से अधिक हुआ तो जितने भी यूनिट 600 से ज्यादा होंगे, उनका ही बिल चुकाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल उद्योगों और व्यापारियों के लिए बिजली की दरों में इजाफा नहीं किया जा रहा।

बिजली की खपत बढऩे के आसार
पीएसपीसीएल का यह भी मानना है कि इस फैसले से बिजली की खपत बढ़ेगी। अब तक जो उपभोक्ता प्रति माह 150 यूनिट बिजली खर्च कर रहे थे, वह अब 300 यूनिट तक खर्च करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उन्हें इसका बिल नहीं देना होगा।


दिल्ली में भी बिजली फ्री कर चुकी हैं आप पार्टी
आप पार्टी ने पंजाब चुनाव से पहले बिजली फ्री करने की घोषणा की थी। वह दिल्ली में भी बिजली मुफ्त कर चुकी है। आप ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव से पूर्व सरकार बनने पर मुफ्त में बिजली देने का वादा किया था। वह जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां फ्री में बिजली का वादा कर रही है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार 125 यूनिट और राजस्थान सरकार 50 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर चुकी है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.