Placeholder canvas

इस शख्स की वजह से टेलीकॉम सेक्टर में हजारों करोड़ों का दांव खेल रहे अडानी, जियो-एयरटेल के खिलाफ ये चलेगा चाल

अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी इन दिनों टेलीकॉम कारोबार में एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी कंपनी अडानी डाटा नेटवर्क ने आगामी 5जी स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है। अडानी ग्रुप के टेलीकॉम कारोबार का नेतृत्व का सुवेश चट्टोपाध्याय कर रहे हैं। अडानी डाटा नेटवर्क की ओर से जमा किए गए सभी दस्तावेजों पर उनके ही हस्ताक्षर हैं। चट्टोपाध्याय को टेलीकॉम इंडस्ट्री में काम करने का 28 साल का लंबा अनुभव है।

भारतीय एयरटेल के साथ कर चुके हैं काम: सुवेश चट्टोपाध्याय की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की 1994 में एचसीएल कॉमनेट के साथ की। इसके बाद वह 1997 में Hughes Communication, 1998 में सीमेंस, 2001 -07 तक भारतीय एयरटेल के साथ काम किया। फिर वह 2007- 18 तक टाटा कम्युनिकेशन के साथ काम किया। 2019-21 के बीच सिफी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ काम किया और फिर वह अडानी एंटरप्राइजेज के साथ जुड़े।

चट्टोपाध्याय लगातार इन सभी कंपनियों में टेलीकॉम नेटवर्क डिप्लॉयमेंट से संबंधित पदों पर कार्य करते रहे हैं। मौजूदा समय में भी अडानी एंटरप्राइजेज वह इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रेटजी और नेटवर्क डेवलपमेंट के प्रमुख हैं।

शिक्षा: चट्टोपाध्याय ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 1994 में बीटेक की डिग्री हासिल की।

अडानी ग्रुप की टेलीकॉम में एंट्री: अडानी ग्रुप आगामी 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन में देश की मौजूदा दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ बोली लगाने जा रहा है। अपने 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन में बोली लगाने के प्लान के बारे में बताते हुए शनिवार को अडानी ग्रुप में कहा कि कंपनी, सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले टेलीकॉम स्पेक्ट्रम में भाग लेगी और हमारा प्लान एक प्राइवेट नेटवर्क विकसित करना है, जिसका इस्तेमाल हम अपनी कंपनियों के परिचालन में करेंगे।

26 जुलाई को होगा ऑक्शन: 5G टेलीकॉम सर्विसेज जैसे अधिक हाई स्पीड वाला इंटरनेट संपर्क प्रदान करने में सक्षम इन एयरवेव का ऑक्शन में भाग लेने के लिए आवेदन शुक्रवार को कम से कम चार आवेदकों के साथ बंद हुए। 5G स्‍पेक्‍ट्रम का ऑक्शन 26 जुलाई को होना है।