Placeholder canvas

भूलकर भी ना जाना, सितंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी

सितंबर शुरू ही होने वाला है. तो अगर आपको भी सितंबर में बैंक जाना है तो देख लेना कहीं उस दिन छुट्टी ना हो. वैसे तो अब ऑनलाइन भी बैंक के काम हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ जाती है. सितंबर में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. देश के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल लें

1 सितंबर- गणेश चतुर्थी, दूसरा दिन, पणजी, 4 सितंबर – रविवार, 6 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, झारखंड-रांची में बैंक बंद रहेंगे, 7-8 सितंबर- ओणम, तिरुवनंतपुरम कोच्चि में बैंक बंद, 9 सितंबर – इंद्रजाता, गंगटोक में बैंक बंद

10 सितंबर -श्री नरवना गुरु जयंती, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद, 11 सितंबर- रविवार, 18 सितंबर- रविवार, 21सितंबर-श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस- तिरुवनंतपुरम कोच्चि में बैंक बंद, 24 सितंबर- चौथा शनिवार, 25 सितंबर- रविवार, 26 सितंबर- नवरात्रि स्थापना/लैनिंग्थौ सनमही के मेरा चौरेन हौबा- जयपुर और इंफाल में बैंक बंद