‘आश्रम 3’ वेब सीरीज रिलीज के साथ ही चारों तरफ छा गई है. हर कोई बाबा निराला के अनेकों रूप और ईशा गुप्ता की एंट्री को लेकर बात कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक ये वेब सीरीज नहीं देखी है और देखने का सोच रहे हैं तो उससे पहले फैंस का ट्विटर रिव्यू जरूर जान लें. इस रिव्यू से आपको अंदाजा होगा कि ‘आश्रम 3’ फैंस की कसौटी पर कितनी खरी उतरी.
फैंस का रिएक्शन
एक यूजर ने इस वेब सीरीज के बारे में ट्विटर पर कमेंट किया- ‘आश्रम 3’ को देखकर मजा आ गया. बॉबी देओल की गजब की परफॉर्मेंस. आपका ये छुपा टैलेंट बेहतरीन है. एक बार फिर से प्रकाश झा को सैल्यूट. वहीं दूसरे यूजर ने इस वेब सीरीज को देखकर मिक्स रिव्यू दिया. इस यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘मैं ‘आश्रम 3’ देखने के लिए काफी एक्साइटेड था लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इसकी कहानी काफी धीमी चल रही है और काफी लंबी भी है. मुझे लगा कि इसकी कहानी यही खत्म हो जाएगी. लेकिन ‘आश्रम 4′ को लेकर अब एक्साइटेड नहीं हूं.’
एक और यूजर ने कमेंट किया- ‘3 जून..आश्रम 3…क्या बिजी दिन है.’ एक यूजर ने कमेंट किया- ‘तो सारे बोलो जी जपनाम. आश्रम 3.’ एक और यूजर ने कमेंट किया- ‘आश्रम 3′ टाइम. हैप्पी वीकेंड सभी को.’
एक वेब सीरीज में कई सितारे
इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुरीता झा मुख्य किरदार में हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. हाल ही में ‘आश्रम’ वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने कहा था- ‘इस वेब सीरीज में सबका रोल बहुत अच्छा है. फिर चाहे अदिति का हो या फिर त्रिधा चौधरी का. बाबा निराला तो सबका फेवरेट किरदार होगा.लेकिन मेरे लिए मेरा फेवरेट भोपा का रोल है.
जब में भोपा का रोल निभाने वाले चंदन से मिली तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं. क्योंकि जब भी स्क्रीन पर भोपा आते हैं तो ये मुझे एक्साइट करता है कि अरे, भोपा जी आ गए. सबके किरदार बहुत अच्छे हैं. इसलिए जब सर ने मुझे इसमें ऐड किया तो मुझे प्रशेर ज्यादा फील हो रहा था क्योंकि जिस रीजन से मुझे इसमें लाया गया है…सोनिया का नया किरदार…उसे बस मैं जस्टिफाई कर पाऊं.’
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.