IMG 08062022 111628 800 x 400 pixel
IMG 08062022 111628 800 x 400 pixel

अगर आप भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में म्‍युचुअल फंड या एसआईपी या इक्‍व‍िटी के रूप में न‍िवेश करते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने र‍िटेल न‍िवेशकों की तारीफ की है.

बिकवाली से लगने वाले झटकों से बचाया
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के बीच फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investment-FPI) की बिकवाली से लगने वाले झटकों से संभालने का काम खुदरा निवेशक (Retail Investors) कर रहे हैं.

तेजी से बढ़ी र‍िटेल इनवेस्‍टर्स की संख्या
व‍ित्‍त मंत्री आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान र‍िटेल इनवेस्‍टर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा, खुदरा निवेशक इतने बड़े पैमाने पर आ गए हैं कि वे झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं.

बाजार को ज्‍यादा उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ा
उन्‍होंने यह भी कहा, अगर एफपीआई चले गए तो हमारे बाजारों को बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि देश में बड़े पैमाने पर छोटे निवेशक आ गए हैं. सीतारमण कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की प्रभारी भी हैं. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च में कहा कि उसके पास खोले गए सक्रिय डीमैट खातों की संख्या छह करोड़ के आंकड़े को छू गई है.

आपको बता दें प‍िछले कुछ कारोबारी से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल चल रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में ग‍िरावट देखी गई. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक की गिरावट के साथ 55,107.34 पर और निफ्टी 153.20 अंक टूटकर 16,416.35 के स्‍तर पर बंद हुआ.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.