उत्तर प्रदेश में वैसे तो मौसम तो सर्द है लेकिन चुनावी सरगर्मी ने इस माहौल को और मजेदार बना दिया है। हर दिन राजनीतिक पार्टियां घोषणा पत्र में कुछ नया जोड़ने की कोशिश कर रही हैं, सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा जनता को लुभाने के लिए नई नई घोषणा कर रहे हैं।
फिर शुरू होगा यश भारती सम्मान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में यश भारती सम्मान को शामिल किया जाएगा और हमारी सरकार आने पर फिर से यश भारती सम्मान को शुरू करेंगे। इसी के साथ जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु किए जाएंगे. समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, नौकरी और योजगारों का सृजन करने वाले कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर यह सम्मान पत्र दिए जाएंगे।
यूपी में सात चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी। यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |