उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राज्य विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. जहां पर सीएम आदित्यनाथ के बाद विपक्ष के नेता के तौर में नामित अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी विधायक के रूप में शपथ ली. बता दें कि आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से हाल में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था, जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. वहीं, प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई.
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में जीते विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आज हो रहा है. इस दौरान चुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने हुए. जहां पर सबसे पहले शपथ लेने के बाद सीएम योगी विधानसभा में अपने स्थान पर जाकर बैठे ही थे कि परंपरा के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया. ऐसे में अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही सीएम योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को प्रणाम किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए.
सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष करेगा काम
वहीं, यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा. इस दौरान प्रदेश में सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष अपना काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी.