उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (SP) ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव में हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का पहला रिएक्शन आया है और ट्वीट कर कहा कि हमने दिखा दिया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है.
हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ा: अखिलेश
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है, बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीत जाएगा.
अखिलेश की सपा विधायकों को सलाह
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई! सभी नए विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की जिम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं! उस हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मजदूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया.’
सपा गठबंधन को मिलीं 125 सीटें
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात 403 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |