Placeholder canvas

आकाश अंबानी ने लॉन्च किया जियो का 200 रुपए वाला दमदार प्लान, टेलीकॉम कंपनियों के उड़े होश

टेलीकॉम सेक्टर में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए कई जबरदस्त प्लान्स मौजूद हैं। लेकिन, अगर आप थोड़ा सा ‘समझौता’ करें तो आप कम पैसे में एक जैसा डेटा और वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं। हम रिलायंस जियो के दो रिचार्ज प्लान के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी कीमत में 200 रुपये का अंतर है। तो आइए जानते हैं कि जियो के ये दोनों प्लान कौन से हैं और इनमें क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं।

Reliance Jio 299 Plan Details
इस Jio Plan में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिन की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए जियो के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं। इस प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

क्या है दोनों प्लान में अंतर?
जियो के इन दोनों प्लान में बस Disney+ Hotstar का अंतर है। जहां 499 रुपये में डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिल रहा है वहीं 299 प्लान में बस ये फायदा नहीं है। बाकि सब बेनिफिट जैसे की हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलेंगे।