Placeholder canvas

अडाणी ग्रुप के छोटे से ऐलान से इस कंपनी के स्टॉक में मची ‘गदर’, एक दिन में बिके करोड़ों के शेयर

भारतीय शेयर मार्केट में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ शेयर में आज काफी उठापटक भी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट पर जरूर बंद हुआ लेकिन वो गिरावट भी मामूली-सी थी. हालांकि इस बीच एक शेयर में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. इस शेयर में गिरावट की वजह सिर्फ एक ऐलान रहा है. कई बार ऐसा होता है कि किसी कंपनी के जरिए किया गया एक फायदे का सौदा दूसरी कंपनी के लिए नुकसान का सौदा बन जाता है और वही अब हुआ है इस शेयर के साथ.

अडाणी का ऐलान

दरअसल, हाल ही में अडाणी ग्रुप ने दूरसंचार स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि वह दूरसंचार स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल हवाई अड्डों से लेकर अपने व्यवसायों का समर्थन करने के लिए एक निजी नेटवर्क के रूप में करेगा. बयान में कहा गया कि हम हवाईअड्डों, बंदरगाहों और लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, पारेषण, वितरण और विभिन्न विनिर्माण कार्यों में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ ही निजी नेटवर्क समाधान मुहैया कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले रहे हैं.

एयरटेल में गिरावट

टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने की आहट भर से और अडाणी के इस छोटे से ऐलान का एयरटेल के शेयर पर काफी बुरा असर देखने को मिला है. एक दिन के कारोबार में एयरटेल का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इसके साथ ही भारती एयरटेल का शेयर एनएसई पर 35.60 रुपये (5.12%) गिर गया और 659.55 के स्तर पर बंद हुआ.

निवेशकों को नुकसान

आज एयरटेल का हाई प्राइज 681 रुपये का रहा तो वहीं इसने 658.95 रुपये का लो लगाया. वहीं इससे पहले शुक्रवार को एयरटेल 695.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही सोमवार को आई गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और करोड़ों रुपयों के शेयरों की बिकवाली एक ही दिन में हो गई है.