Placeholder canvas

फिल्म मेकर्स के लिए ‘फरिश्ता’ बन गए आमिर खान, 100 करोड़ की फीस माफ की

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी निराश हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म से अभिनेता और इसके मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म ने विदेशों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। बड़े बजट से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60 के ऊपर की कमाई भी नहीं पाई। ऐसे में अब बुरे वक्त से गुजर रही इस फिल्म के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

दरअसल, घाटे का सौदा साबित हुई इस फिल्म के मेकर्स के लिए अभिनेता आमिर खान फरिश्ता बनकर सामने आए। फिल्म की नाकामी के बाद अब एक्टर ने फिल्म के निर्माता, वायकॉम 18 स्टूडियोज के लिए एक बड़ा फैसला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अब आमिर अपनी एक्टिंग फीस छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं आमिर ने फिल्म को लेकर हुए सभी नुकसानों की भरपाई करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार एक करीबी सूत्र ने इस बारे में बताया कि, “अगर आमिर खान अपनी एक्टिंग फीस लेते हैं तो वायकॉम 18 स्टूडियोज को लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। ऐसे में आमिर ने यह नुकसान खुद ही उठाने का फैसला किया है। ऐसे में आमिर के इस फैसले के बाद अब प्रोड्यूसर्स को मामूली नुकसान होगा।” दरअसल, आमिर ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले ली है। अभिनेता चाहते हैं कि इसका भुगतान किसी और को नहीं करना पड़े।

सूत्र ने यह भी बताया कि, “उन्होंने फिल्म को चार साल दिए, लेकिन उन्होंने इससे एक पैसा भी नहीं कमाया। लाल सिंह चड्ढा के लिए उनकी फीस 100 करोड़ रुपये से ऊपर है, लेकिन असफलता की जिम्मेदारी खुद लेते हुए उन्होंने सभी नुकसानों को खुद ही उठाने का फैसला किया है।” फिल्म की बात करें तो रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर, एक्ट्रेस मोना सिंह और साउथ एक्ट्रर नागार्जुन भी नजर आए थे। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक थी।