Placeholder canvas

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, देश को जल्द मिलने वाली 7वीं वंदे भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे को बेहतर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. रेलवे आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है और हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए अपनी यात्रा को पूरी करते हैं.

पिछले कुछ दिनो में रेलवे ने 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी कई वंदे भारत ट्रेनों का अनावरण किया है. अबतक देश में कुल 6 वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा चुकी है. जल्द ही यात्रियों को सातवीं ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.

रेलवे इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को देश के अलग-अलग रूट्स पर लॉन्च कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7वीं वंदे भारत का उद्घाटन करने वाले हैं.

जानिए किस रूट पर चलेगी 7वीं वंदे भारत ट्रेन-
भारतीय रेलवे पूर्वी हिस्से को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाला है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) से न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) के बीच चलेगी. इस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा से रवाना करेंगे.

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रूट में यात्रियों की भारी आवाजाही है. ऐसे में वह कम वक्त में अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि लोग न्यू जलपाईगुड़ी में उतर कर टूरिस्ट प्लेस दार्जीलिंग जा सकते हैं.

इसके साथ ही यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग सिक्किम और भूटान भी इस रेलवे स्टेशन से जाते हैं.

देश के इन 6 रूट्स पर पहले से दौड़ रही है वंदे भारत
अबतक देश में कुल छह वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. ये हैं दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन, चेन्नई-मैसुरु और बिलासपुर-नागपुर के बीच चल रही है.

आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को शुरू किया गया था. आखिरी बार छठी वंदे भारत को 11 दिसंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई थी. छठी वंदे भारत ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चल रही है.

इस ट्रेन में मिलती है खास सुविधा-
वंदे भारत ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic Doors), जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) लगा है. इसके साथ ही ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में यात्री के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.