Vande Bharat express
Vande Bharat express

Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से छठी से रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए रूट की शुरुआत की. पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नागपुर से रवाना किया. इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

बता दें कि रेल मंत्रालय अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की योजना बना रहा है. रेल मंत्रालय के अनुसार, 35 वंदे भारत रैक (इंजन के अलावा कोच को मिलाकर बनी पूरी ट्रेन) को इस वित्त वर्ष के लिए अनुमति दे दी गई है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 67 रैक्स को अनुमति मिली है.

2019 में चली थी पहली Vande Bharat एक्सप्रेस

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी. यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. इसके बाद पांचवीं ट्रेन पिछले ही महीने 11 तारीख को मैसूर से चेन्नई के लिए रवाना की गई.

ये भी पढ़ें : अगर आपके पास भी है 500 रुपए का नोट, तो पढ़ लें सरकार का ये मैसेज… हो जाएंगे खुश

तेजी से बढ़ रहा Vande Bharat का प्रोडक्शन

एक समाचार चैनल ने रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अब तक 5 वंदे भारत ट्रेन बनाई जा चुकी हैं. इनके प्रोडक्शन को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा की वास्तविक प्रोडक्शन इस बात पर निर्भर करेगा की सप्लाई चैन कैसी रहती है जो फिलहाल बहुत तेजी से बढ़ रही है.

अधिकारी के अनुसार, शुरुआती प्रोडक्शन हमेशा बहुत अधिक समय लेती है. उन्होंने कहा कि बल्क प्रोडक्शन की ओर बढ़ा जा रहा है और उम्मीद है कि इसके सहारे डेडलाइन तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

किन रूटों पर चलेगी Vande Bharat ट्रेन

ट्रेन के रूट्स को लेकर उन्होंने कहा की नई वंदे भारत के लिए रूट तय करना एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि परिचालन की सुगमता, ट्रैफिक, रोलिंग स्टॉक की उपलब्धता, कंप्यूटिंग डिमांड्स और कई अन्य फैक्टर्स के आधार पर नई ट्रेन का रूट तय होता है.

3 साल में 400 Vande Bharat एक्सप्रेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि अगले 3 साल में 400 न्यू जेनरेशन वंदे भारत ट्रेन डेवलप और मैन्युफैक्चर की जाएंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रेवल क्लासेस हैं लेकिन सुविधाएं उससे बेहतर हैं. अभी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता, नई दिल्ली से वाराणसी, गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल, अंब एंडौरा से नई दिल्ली और मैसूर से चेन्नई सेंट्रल के बीच होता है.

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.