IMG 15042022 045551 800 x 400 pixel
IMG 15042022 045551 800 x 400 pixel

पिछले चार दिनों में अज्ञात बीमारी से सात बच्चों की मौत ने राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है। राजस्थान के सिरोही जिले में पिछले चार दिनों में सात बच्चों की मौत हो चुकी है जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। इन मौतों को लेकर राजस्थान स्वास्थ विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। जयपुर और जोधपुर से मेडिकल टीम को सिरोही जिले के फूलाबाई खेड़ा गांव के लिए रवाना कर दिया गया है जहां 11 से 13 अप्रैल के बीच चार बच्चों की रहस्यमयी बीमारी के चलते मौत हुई है।

सिरोही जिले के कलेक्टर भंवर लाल ने इस मामले पर कहा है कि फूलाबाई खेड़ा गांव में पिछले दो-तीन दिनों में तीन बच्चों की मौत हुई है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि ये मौत किसी जहरीली चीज को खाने की वजह से हुई है या फिर कोई अज्ञात बीमारी की वजह से ऐसा हो रहा है। जिला स्तर के शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

वेराफाली गांव में 9 और 10 अप्रैल को हुई बच्चों की मौत के सवाल पर डीसी भंवर लाल ने कहा कि चीफ मेडिकल अफसर और उनकी टीम इलाके में बच्चों की मौत की वजह पता लगाने की लिए विस्तृत सर्वे कर रही है। सरपंच विपेश कुमार गरासिया के मुताबिक पिछले तीन दिन में सात बच्चों की मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 2 से पांच साल के बीच है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की जांच कर सेंपल जुटा लिए हैं जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.