500 note
500 note

500 Note Update : पांच सौ रुपए के नए नोटों को लेकर मार्केट में अक्सर अफवाहें फैलती रहती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 ​​रुपये के नोट नकली हैं, जिनपर आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर की जगह बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है.

Reserve Bank of India यानि आरबीआई की तरफ से इस मैसेज को फर्जी करार दिया गया है. आरबीआई की तरफ से बताया गया है कि दोनों ही तरह के नोट पूरी तरह लीगल हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संबंध में लोगों को सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज से बचने की सलाह दी है.

PIB फैक्ट चेक ने एक ट्वीट कर बताया कि आरबीआई (RBI) के मुताबिक, गांधीजी के पास या आरबीआई के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट मान्य हैं.

500 Note Update: RBI का बयान

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 500 रुपये के नोटों पर आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर होते हैं. नोट के पिछले हिस्से पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए ‘लाल किले’ की तस्वीर है. जबकि नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है, इसमें अन्य डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न भी हैं, जो दोनों ओर हैं.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 1000 में मिल रही बाइक और 20 हजार में कार, लोग बोले- ये से नहीं… Free है

500 Note Update: कैसे पहचानें 500 रुपये के नकली नोट

आरबीआई के अनुसार 500 रुपये के लीगल नोटों की कुछ विशेषताएं हैं, जिनकी मदद से आप असली और नकली के बीच फर्क कर सकते हैं. जिनमें नीचे दी गई विशेषता न हो, तो वह नोट नकली होगा.

500 Note Update:Rbi Note के फीचर

साइज : असली 500 रुपये के नोट का आकार 66 mm x 150mm है.

विपरीत विशेषताएं

  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500.
  • बीच में महात्मा गांधी का चित्र.
  • सूक्ष्म अक्षर ‘भारत’ और ‘इंडिया’
  • भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट. नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.
  • गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक.
  • महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क
  • ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल
  • नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग का अंक
  • दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक

नेत्रहीनों के लिए फीचर्स

महात्मा गांधी चित्र की इंटैग्लियो या उभरी हुई छपाई (4) आशिका स्तंभ प्रतीक (11) माइक्रोटेक्स्ट के साथ परिपत्र पहचान चिह्न ₹500 दाईं ओर, बाईं और दाईं दोनों तरफ पांच कोणीय ब्लीड लाइनें.

रिवर्स फीचर्स

बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष
स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन के साथ
लैंग्वेज पैनल
लाल किले का मोटिफ
देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.