Placeholder canvas

नस्लीय हिंसा: आई हेट इंडियन कह कर 4 भारतीय महिलाओं को अमेरिका में पीटा गया

अमेरिका में एक बार फिर से भारतीयों के खिलाफ नस्लीय हिंसा की घटना हुई हैं. इसका शिकार बनी हैं, भारतीय मूल की चार महिलाएं. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी मेक्सिकन-अमेरिकन महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी आरोप है कि आरोपी ने भारतीय महिलाओं को बंदूक दिखाई और उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी है. आरोप महिला का नाम एस्मेराल्डा अप्टन बताया जा रहा है.

क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोप महिला भारतीय मूल की महिलाओं के खिलाफ गाली-गलौज कर रही है. यही नहीं उन्हें अमरिका छोड़कर भाग जाने के लिए धमका भी रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया. उसने लिखा यह नस्लीय हिंसा उसकी मां और तीन दोस्तों के साथ हुई है.

क्या बोली आरोपी
आरोपी महिला वीडियो में खुद को मैक्सिकन-अमेरिकी बता रही है. वह चार भारतीय महिलाओं के साथ हाथापाई करने लगती है. आरोपी महिला ने कहा कि ये सभी भारतीय अमेरिका इसलिए आते हैं क्योंकि यहां उन्हें एक बेहतर जिंदगी चाहिए.