दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को हुए हंगामे के चलते सदन की तीन दिवसीय कार्यवाही से विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।

अब विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायक सोमवार तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। अमानतुल्लाह खान विधानसभा में अनुपस्थित थे इसलिए उन्हें निलंबित नहीं किया गया है।

वहीं, विधानसभा की कार्यवाही तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई। मंगलवार को सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच में ही आप विधायक हंगामा करने लगे। स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत आप के कई विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया और निलंबित कर दिया।

आप विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

सदन से निकाले गए आप विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है।

उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं? इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा साहेब की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती।’

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।