Placeholder canvas

ममता की मिसाल, फर्ज़ से वफादारी, तपती धूप में बच्चे के साथ ड्यूटी करती महिला पुलिस की तस्वीर वायरल

 हालात कैसे भी हो, परिवार की जिम्मेदारी मां के कंधों पर होती है। चाहे वह भी घर चलाने में आर्थिक रूप से बराबर की हिस्सेदारी उठा रही हो। बच्चों का पालन पोषण में पीछे नहीं रहतीं। दोहरी जिम्मेदारी उठाते हुए महिला सिपाही का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो खूब चर्चा मिली। इसके बाद एसएसपी मुरादाबाद ने महिला सिपाही के बच्चे का प्रवेश प्ले स्कूल में कराया।

सिविल लाइंस थाने में सिपाही के पद पर सोनिया तैनात है। पति भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कार्यरत है। जबकि, सास-ससुर का देहांत हो चुका है। घर पर दो साल के बेटे को सम्भालने वाला कोई नहीं है। ऐसे में महिला सिपाही ड्यूटी पर बेटे को भी साथ लेकर जाती हैं। मंगलवार को परशुराम शोभायात्रा के दौरान महिला सिपाही बच्चे के साथ ड्यूटी करती हुई नजर आईं।

इंटरनेट मीडिया में महिला सिपाही का बच्चे के साथ ड्यूटी करते हुए फोटो वायरल हुआ था। जिसके बाद बुधवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने महिला सिपाही सोनिया को कार्यालय बुलाया। परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने उसके कार्य की तारीफ की। इसके बाद उसके बच्चे का दाखिला पुलिस लाइन के प्ले स्कूल में कराया। ताकि महिला सिपाही आराम से अपनी ड्यूटी पूरी कर सके। महिला सिपाही ने भी एसएसपी को धन्यवाद दिया।