मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर इंटरनेट यूजर्स ने इस इंस्पायरिंग महिला की जमकर तारीफ की. जैसा कि वायरल वीडियो में एक विकलांग महिला कई चुनौतियों के बावजूद अपनी बच्ची की देखभाल खुद अच्छे से करती है. वीडियो में बेल्जियम की कलाकार सारा तलबी (Belgian Artist Sarah Talbi) को दिखाया गया है, जो बिना हाथों के पैदा हुई थी. वीडियो मूल रूप से महिला के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जो अभी भी वायरल हो रहा है.
हाथ नहीं होने के बावजूद मां यूं करती है बच्ची की देखभाल
सारा तलबी ने अपने सब्सक्राइबर्स को यह दिखलाया कि बिना हाथों के वह कैसे अपनी बच्ची का ख्याल रखती है. वह अभी भी अपने जीवन के बारे में नियमित रूप से अपडेट देती है कि वह कैसे रोजाना घर का काम करती है और बच्ची के साथ इन्वॉल्व रहती है. इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने मदर्स डे पर ट्विटर पर फिर से शेयर किया. अधिकारी ने लिखा, ‘यह सही कहा गया है, एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है. #MothersDay पर बच्चों प्रेम, प्रेरणा और संस्कारों से सींचकर उन्हें काबिल बनाने वाली सभी माताओं को ढेरों शुभकामनाएं.’
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
वीडियो को ट्विटर पर एक लाख 14 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 8,500 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए वीर मां की सराहना की और बिना हाथों के भी खुद की इतनी अच्छी तरह से देखभाल की. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है मानो बच्चा खुद भी ट्राय कर रहा है पहनने को. हमारे यहां तो कपड़ा पहनकर उतार दे’. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.