Placeholder canvas

Hindu Temple in UAE: दशहरा के मौके पर मुस्लिम देश में ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, भव्यता देख मुस्लिम भी टेक रहे माथा

Hindu Temple in UAE: दुबई के जबेल अली में भव्य हिंदू मंदिर (Hindu Temple in Dubai) का उद्घाटन आज किया जाएगा। 5 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर इस मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तिंयां होंगीं। एक ध्यान कक्ष और कार्यक्रम आयोजन के लिए कम्युनिटी सेंटर होगा।

ये हिंदू मंदिर (Hindu Temple in UAE) जेबल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। इस इलाके (Hindu Temple in Dubai) में एक गुरुद्वारा, एक मंदिर और कई ईसाई चर्च हैं, जहां लोग अपने धर्म और आध्यात्मिकता को साथ-साथ निभाते हैं।

2020 में रखी गई थी नींव

2020-खलीज टाइम्स के मुताबिक यह मंदिर (Hindu Temple in UAE) सिंधु गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो UAE के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 2020 की मई में इस मंदिर की नींव रखी गई थी। उद्घाटन से इस इलाके में लंबे समय से चली आ रही हिंदुओं की पूजा स्थल की मांग का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों का स्वागत है। मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को पहले ही हो चुका है, जहां हजारों लोगों को सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर के अंदरूनी हिस्से को देखने की अनुमति दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Hindu Temple in UAE: बनकर तैयार हुआ दुबई का भव्य पहला हिंदू मंदिर, दशहरे से होंगे दर्शन

QR आधारित होगी एंट्री

​मंदिर के पिलर पर अरबी और हिंदू डिजाइन देखने को मिलता है और छत पर घंटियां हैं। मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से QR कोड आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली को एक्टिव कर दिया है। पहले दिन से मंदिर में कई लोगों ने दर्शन किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है भीड़ को कंट्रोल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है।

मंदिर के छत पर बना है कमल

अधिकांश देवताओं की मूर्तियां मुख्य प्रार्थना कक्ष में स्थापित हैं। वहीं मंदिर के छत पर गुलाबी रंग का एक खूबसूरत 3D कमल बना हुआ है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तियां

इस मंदिर में हर रोज लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु आ सकते हैं। मंदिर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, सीता-राम लक्ष्म समेत शिवजी की मूर्ति और शिवलिंग भी है। कुल 16 देवताओं की मूर्तियां मंदिर में हैं।