Placeholder canvas

कानपुर की बेटी को गूगल ने दी ड्रीम जॉब, सैलरी 32 लाख सालाना, पिता करते हैं प्रिंटिंग का काम

Kanpur: हर माता दिता का सपना होता है की उनके बच्चे पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी पा जाएँ और सेटल हो जाएँ। अधिकतर स्टूडेंट्स भी यही चाहते हैं की पढाई के बाद उन्हें अपनी ड्रीम जॉब मिले और वे अपने पेरेंट्स और क्षेत्र का नाम रोशन करें। बहुत से लोग गूगल (Google) जैसी टेक कंपनी (Tech Company) में जॉब करना चाहते हैं।

गूगल ऐसी कंपनी में हर कोई जॉब करना चाहता है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को यहां काम करने का मौका मिल हासिल हो पाता है। कड़ी मेहनत करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कोई भी सफलता प्राप्त करना कोई बहुत कठिन काम नहीं है। आज एक ऐसा की किस्सा बिहार (Bihar) से आया है, जहां एक बेटी ने कामयाबी पाई है।

पायल खत्री को गूगल से 32 लाख का पैकेज मिला

पटना NIT की पायल खत्री (Payal Khatri) आज कई स्टूडेंट्स के सामने उदाहरण बन गई हैं। यहां हम उनकी सक्सेस स्टोरी (Success Story) जानेंगे। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की छात्रा पायल खत्री को गूगल से 32 लाख का पैकेज मिला है। कंप्यूटर साइंस (Computer Science) ब्रांच की अंतिम साल की छात्रा कानपुर (Kanpur) की रहने वाली हैं।

इससे पहले भी पायल को कई और टेक कंपनियों ने ऑफर दिए थे, लेकिन उनका सपना गूगल में काम करने का था। फिर जब गूगल से ऑफर आया, तो उन्होंने हाँ कर दी। वह जल्द ही बेंगलुरु के कार्यालय में ज्वाइन करेंगी।

उन्हे अन्य बड़ी कंपनियों से भी ऑफर आए

पायल की इस सफलता से घरवाले भी बहुत खुश है और बधाई देने के लिए पड़ोसियों, परिचितों और रिश्तेदारों की लाइन लग गई है। पायल ने बताया कि उन्हें अमेरिकन एक्सप्रेस और अन्य बड़ी कंपनियों से भी ऑफर आए हैं, लेकिन वह गूगल को ज्वाइन करेंगी। पायल जून-जुलाई में फाइनल ईयर परीक्षा देने के बाद कंपनी ज्वाइन करेंगी।

कानपुर शहर के शारदानगर की मूल निवासी पायल खत्री अब दुनिया की टॉप कंपनी गूगल में नौकरी बनने जा रही हैं। कंपनी ने उन्हें 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है। बेटी के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है।

पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग का काम करते हैं

पायल के पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं और उनकी मां हिमांशी खत्री गृहिणी हैं। उनकी बहन अनीशा खत्री सीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। हाल ही में आफ कैंपस प्लेसमेंट में उन्होंने यह सफलता पाई। मई में उनकी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। जुलाई में कंपनी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय में उन्हें ज्वाइन करना होगा।