Placeholder canvas

Friday Lakshmi Puja: शुक्रवार की शाम मां लक्ष्‍मी को अर्पित करें ये सुगंधित फूल, धन से भर जाएगा घर

वेबवार्ता: Friday Lakshmi Puja: धनवान बनना हर कोई चाहता है लेकिन देवी लक्ष्‍मी (Goddess Lakshmi) बेहद चचंल मानी जाती हैं। इसलिए किसी एक जगह वह टिककर नहीं रहतीं लेकिन अगर आप कुछ खास उपाय देवी को प्रसन्‍न करने के लिए करें तो वह आपके घर में स्‍थायी रूप से रह सकती हैं। कैसे, चलिए जानें।

देवी लक्ष्‍मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्‍न करन के लिए उनके प्रिय फूल को अपने घर-आंगन में लगाएं और शुक्रवार के दिन (Friday Lakshmi Puja) खास तौर से इसे देवी लक्ष्‍मी को सूर्यास्‍त के बाद अर्पित करें। शुक्रवार का दिन देवी को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन देवी से जुड़े उपाय जरूर करने चा‍हिए। तो चलिए जानें देवी का प्रिय फूल कौन सा है और उन्‍हें कैसे प्रसन्‍न करें।

औश्वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी, शमी, मनी प्लांट की तरह पारिजात के पौधे को भी घर में लगाना चाहिए, क्‍योंकि देवी लक्ष्‍मी को ये पुष्‍प बेहद प्रिय है। इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा (Friday Lakshmi Puja) में कमल के फूल के साथ-साथ पारिजात के फूल भी अर्पित किए जाते हैं। पारिजात को हरसिंगार भी कहा जाता है। हरसिंगार के पौधे वास्तु दोष दूर करने वाले भी माने गए हैं। वास्तु शास्त्र में पुष्‍प को लगाने की दिशा भी बताई गई है।

हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पौराणिक कथाओं के अनुसार पारिजात का पेड़ समुद्र मंथन से निकला था। वहीं मां लक्ष्मी भी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं। इंद्र ने पारिजात के उस चमत्कारी पेड़ को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था। माना जाता है कि यह पेड़ लंबी उम्र और चिरयौवन देता है। साथ ही जमकर धन वैभव भी देता है। घर में पारिजात का पौधा लगाने से मानसिक तनाव दूर होता है। और घर में खुशहाली भी बनी रहती है।

पारिजात का पौधा लगाने की सही दिशा

पारिजात या हरसिंगार के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं।