डेस्क: उत्तराखंड में BJP ने विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए 59 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही ये साफ हो गया कि आरक्षित सीट चकराता (Chakrata) से इस बार बीजेपी ने नए लेकिन चर्चित चेहरे को मैदान में उतारा है।
टिकट की दौड़ (Uttarakhand Election 2022) में सबसे आगे बताई जा रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को टिकट देने के फॉर्मूले के बाद रेस से बाहर हो गईं। टिकट के दूसरे प्रबल दावेदार रहे बालीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (jubin nautiyal) के पिता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल (Ram Sharan Nautiyal) को ही बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है।
देहरादून जनपद से जुड़ी आरक्षित सीट चकराता (Chakrata) में कांग्रेस से लगातार चार बार के विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Prita Singh) के अलावा किसी अन्य ने टिकट के लिए दावेदारी पेश नहीं की। इससे कांग्रेस में टिकट को लेकर स्थिति पहले ही साफ हो गई। इसके अलावा यहां बीजेपी में टिकट को लेकर सियासी घमासान रहा।
चकराता सीट से बीजेपी में टिकट के चार दावेदार बताए जा रहे थे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष (देहरादून) मधु चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल, उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप सिंह रावत टिकट की दौड़ में शामिल थे।
मधु चौहान बीजेपी से टिकट पाने की दौड़ में सबसे आगे थीं, लेकिन पार्टी आलाकमान के निर्णय से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। बीजेपी में परिवार से एक व्यक्ति को टिकट फार्मूले के चलते मधु चौहान रेस से बाहर हो गई। बीजेपी ने उनके पति और सिटिंग विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विकासनगर सीट से टिकट दिया है।
बता दें कि बीजेपी ने बीते (2017) के विधानसभा चुनाव में चकराता सीट से मधु चौहान और विकासनगर सीट से उनके पति मुन्ना सिंह चौहान को को टिकट दिया था। चकराता सीट से भाजपा प्रत्याशी रहीं मधु चौहान को पिछले बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था।
बताया जा रहा इस बार भी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पत्नी मधु चौहान को चकराता से टिकट दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। इसके अलावा बीजेपी में टिकट के अन्य दावेदार बताए जा रहे मूरतराम शर्मा प्रताप सिंह रावत को भी निराशा ही हाथ लगी।
गायक जुबिन नौटियाल के पिता हैं रामशरण नौटियाल
बता दें, कि रामशरण नौटियाल बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल के पिता हैं। रामशरण नौटियाल राज्य गठन से पूर्व तत्कालीन उत्तर-प्रदेश सरकार में देहरादून के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं होगा। उनका सीधा मुकाबला, कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ होगा।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |