तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6 (Naagin 6) के शुरू होने से पहले लोग अनुमान लगा रहे थे कि इस शो की टीआरपी आएगी भी या नहीं? हर कोई अपने-अपने तर्क देने में जुटा हुआ था। एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल ड्रामा को तो वैसे शुरू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और देर से ही सही लेकिन अब इसकी एंट्री टॉप 5 शो की लिस्ट में हो चुकी है। BARC की ओर से साल 2022 के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी गई है और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के फैन्स इस बार खुशी से झूमने वाले हैं। बता दें कि इस हफ्ते नागिन 6 ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है। तो चलिए जानते हैं कि अनुपमा (Anupama) समेत बाकी टीवी शो के क्या हाल हैं?
टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट हुई जारी
अनुपमा के दर्शकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अभी भी रूपाली गांगुली का शो नम्बर वन की गद्दी पर ही है। लिस्ट में अगली तीन पोजीशन पर स्टार प्लस के ही टीवी शो हैं। दूसरे नम्बर पर नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) है। तीसरे पर ये है चाहतें और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है। चौथी पोजीशन पर सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का शो इमली (Imlie) है। इसके बाद लिस्ट में अगला नम्बर तेजस्वी प्रकाश के शो का है। इसी सेम पोजीशन पर जीटीवी का कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) भी है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक वीकेंड पर आने वाले सभी टीवी शो को नागिन 6 ने धूल चटा दी है।
अनुपमा के मेकर्स के लिए खतरा
नागिन 6 के लेटेस्ट ट्विस्ट की बात करें तो प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) की शादी ऋषभ के साथ हो चुकी है। आने वाले दिनों में इस शो में कई नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। ऋषभ से शादी करने के बाद प्रथा को आसानी से गुजराल हाउस में एंट्री मिल जाएगी और अब वह एक-एक करके अपने दुश्मनों का खात्मा करती हुई नजर आएगी। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने खुलासा किया है कि दर्शकों को आगे शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और साथ ही प्रथा-ऋषभ का लव एंगल भी शुरू होने वाला है। ऐसे में अनुपमा के मेकर्स को कमर कसनी होगी क्योंकि अब उन्हें अपनी गद्दी बचाने के लिए दर्शकों को रोजाना एंटरटेनमेंट का डबल डोज देना ही होगा।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |