आपने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस देखी होगीं लेकिन क्या आपने पाकिस्तान की हॉट एक्ट्रेस देखी है? अगर नहीं देखी है तो फिर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. साथ ही उस एक्ट्रेस के काम के बारे में भी बताएंगे. दरअसल पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री अपने ड्रामों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है.
पाकिस्तानी ड्रामों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है और यह ड्रामे घरेलू होते हैं लेकिन वहां की फिल्म इंडस्ट्री बहुत छोटी है और बहुत छोटे स्तर पर वहां काम होता है. इसलिए वहां की दो-चार अदाकारों के अलावा बाकियों के नाम भारत या किसी अन्य देश में कोई नहीं जानता है.
पाकिस्तानी हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस के नाम की बात करें तो वो नाम है मथीरा. मथीरा अपनी बोल्ड अवतार के लिए पाकिस्तान में पहचानी जाती हैं. पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने इन फॉलोअर्स के लिए मथीरा आये रोज़ ताजा तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है
मथीरा के प्रोफेशन की बात करें तो उनका पैदाइशी नाम मथीरा अहमद है. वो एक मॉडल, डांसर, होस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस हैं. मथीरा के पिता अफ्रीका हैं और मां पाकिस्तानी हैं. उनका जन्म जिंबाब्वे में हुआ था. उनकी बहन रोज मोहम्मद भी एक एक्ट्रेस हैं. जिंबाब्वे में हालात खराब होने के दौरान वो पाकिस्तान चले आए थे.
वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में पंजाबी सिंगर फारान जे मिर्जा से शदी की थी. इन दोनों का एक बेटा भी है. जिसका नाम आहिल रिजवी है और इसका जन्म साल 2014 में हुआ था. हालांकि फारान और मथीरा का साल 2018 में अलग हो गए थे.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.