nhhhh
nhhhh

जाने-माने फिल्म निर्माता जेम्स कैमरन की फिल्म ‘अवतार 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दुनिया भर में ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Waye Of Water)’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं.

भारत में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके झंडे गाड़ दिए हैं. जेम्स कैमरून के काम को वाहवाही मिल रही है. इस बीच डायरेक्टर ने अपनी एक और आइकॉनिक फिल्म टाइटैनिक (Titanic) को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

जैक की मौत पर छिड़ी रही है बहस
हाल में जेम्स कैमरून ने 25 साल से टाइटैनिक के क्लाइमेक्स सीन को लेकर चली आ रही बहस को खत्म कर दिया है. दरअसल, फिल्म के आखिरी सीन में जिस तरह हीरो, हीरोइन की जान बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दे देता है.

उसे लेकर आज भी दर्शक हैरान हैं. लोगों को जैक (एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो) की मौत पच नहीं पाती, वहीं बर्फीले समंदर में सिर्फ हीरोइन रोज (केट विंस्लेट) का जिंदा बच जाना भी अखरता रहा है. इस पर जेम्स ने कहा कि फिल्म की कहानी की डिमांड पर जैक की मौत जरूरी थी.

टाइटैनिक के इस सीन पर सवाल उठाते हैं लोग
साल 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक को जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने 14 ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल किए थे और 11 अवॉर्ड जीतकर इतिहास दर्ज कर दिया था.

टाइटैनिक आज भी इतिहास में एक मील का पत्थर फिल्म साबित हुई है. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ज्यादातर दर्शकों का मानना था कि फिल्म में जैक यानी लियोनार्डो को बचाया जा सकता था. लोगों का तर्क है कि उस लकड़ी के टुकड़े पर दो लोगों के लिए काफी जगह थी, ऐसे में सिर्फ हीरोइन का जिंदा बच जाना गलत है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स भी वायरल होते हैं.

साइंटिफिक थी जैक की मौत
इसी बहस पर, पोस्ट मीडिया से बात करते हुए जेम्स कैमरून ने कहा जैक की मौत पर वैज्ञानिक तर्क दिया है. उन्होंने बताया कि, उस बर्फीले पानी में जैक की मौत साइंटिफिक थी. हमने पूरी जांचपड़ताल और प्रैक्टिस के बाद ये क्लाइमेक्स दिखाया था.

कैमरून ने कहा, “हमने इस बहस को शांत करने के लिए एक बार फिर वैज्ञानिक अध्ययन किया है. एक हाइपोथर्मिया विशेषज्ञ के साथ फोरेंसिक विश्लेषण करने के बाद हम एक रोचक जानकारी देने जा रहे हैं जो फरवरी में सामने आएगा.

स्टंट मैन पर फिल्माया क्लाइमेक्स सीन
डायरेक्टर ने बताया कि, “हमने केट और लियो (टाइटैनिक स्टार्स) के जैसे बॉडी टेंप्रेचर वाले दो स्टंट लोगों को लिया, उन सभी पर और उनके अंदर सेंसर लगाए और हमने उन्हें बर्फ के पानी में डाल दिया और हमने यह देखने के लिए एक्सपेरिमेंट किया कि क्या वो किसी भी तरह से जिंदा रह सकते हैं…? तब हमे पता चला कि, दोनों के बचने का कोई रास्ता नहीं था, केवल एक ही जिंदा रह सकता था.”

आज भी बॉक्स ऑफिस पर 2.2 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ टाइटैनिक तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.